मुँह पर कड़वा बोले, पर पीठ पीछे दुनिया के सामने बहन की तारीफ करें, वो भाई ही होता हैं।
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
दुःख में इंसान ईश्वर को याद करता है लेकिन सुख में इंसान ईश्वर को भूल जाता है।
अगर सुख में भी इंसान ईश्वर के करीब रहे तो दुःख ही क्यों हो
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है
लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं