भाई से बेहतर कोई भी मित्र नहीं हो सकता।
वो भाग्यशाली हैं जिनके पास एक बहन होती हैं।
कितना भी लड़-झगड़ लो, पर भाई बहन हमेशा दूर होकर भी एक दुसरे की परवाह करते हैं।
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर हैं, की रूला के जो मना ले वो भाई और रूला कर जो खुद रो पड़े वो बहन हैं।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
भाई और बहन पृथ्वी का सबसे खूबसूरत और शुद्ध रिश्ता है।