अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं
वरना
नफरत और मोहब्बत एक ही दिल से होती है|
ये दबदबा,ये हुकुमत,ये नशा, ये दौलतें………
सब किरायदार है, घर बदलते रहते हैं……
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते,डरता है दिल उनकी रुसवाई से,और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते |
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |
Valentine-Valentine Karte RaheValentine Ke Din Ko Tarstae RaheWo Mohabbat Ka Din Aakar Chala GeyaHum Har Saal Ki Tarah akele hi Haath Malte Rahe!