दुःख जीवन में इसलिए आते है,
ताकि हम सुख का महत्ब समझ सके |
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
जीवन बहती नदी है, अतः हर परिस्थिति में आगे बढे
जहा कोशिश का कद बड़ा होता है
वह नसीबो को भी झुकना पड़ता है
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं