संता और बंताशराब के नशेमें धुत्त होकररेल की पटरियोंके बीचों-बीचजा रहे थे….
संता : हे भगवान,मैंने इतनी सीढ़ियांपहले कभी नहींचढ़ीं
बंता : अरे सीढ़ियाँतो ठीक हैं,मैं तो इसबात को लेकरहैरान हूं किहाथ से पकड़नेके लिए रेलिंगकितने नीचे लगीहुई हैं …..
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
इतना गुस्सा तो गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद नहीं आता, जितना गुस्सा...40 रुपये का तरबूज अंदर से सफेद निकलने के बाद आता है..