Lockdown में एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है कहाँ ?
गार्ड बेहोश
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
सांता – शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा दिखाइये…
सेल्स मन – प्लेन में दिखाऊ?
सांता – नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा…
साले बंदर की औलाद… यहीं
पे दिखा!!
सोले कि टीम ने IPL में हिस्सा लिया,
गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…
बताओ क्यों…????
क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝