कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग
दुनिया के दर से अपने फैसले बदल लेते है।
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा….
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
सफलता ना मिले तो घबराना नही,
रुक कर सोचना तो पाओगे की ,
कुछ कदम चलना अभी शेष है।
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए