कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग
दुनिया के दर से अपने फैसले बदल लेते है।
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है।
किसी गरीब की झोली में,
जब मैंने एक सिक्का डाला,
तब पता चला कि –
महंगाई के इस दौर में,
दुआएं, आज भी कितनी सस्ती हैं।
वर्षों से दहलीज़ पर कड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा”
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,निगरानी में सारा शहर लग गया।