पुराने शहरों के मंज़र निकलने लगते हैंज़मीं जहाँ भी खुले घर निकलने लगते हैं
मैं खोलता हूँ सदफ़ मोतियों के चक्कर मेंमगर यहाँ भी समन्दर निकलने लगते हैं
छम छम करती "चांदनी"
टिम टिम करते तारे
Attitude Queen
की नयी ( Pic) आ गयी है..
कहा मर गये सारे
तुम्हारी दुनिया से चले जाने के बाद
हम तुम्हें हर एक तारे में नजर आया करेंगे
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना
और हम हर बार टूट जाया करेंगे
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।
Happy Valentine's Day
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरे तलबगार थे हम.
अब खुद भी बन जाओ तो सजदा न करेंगे..!
कितने आंसू बहूँगा उस बेवफा के लिए
जिसको खुदा ने मेरे नसीब मैं लिखा ही नहीं….