अब तू नहीं है दुनिया में,
हु अकेला वही खड़ा,
तू मुमताज़ तो बन गयी
मै रह गया निचे पड़ा!
गुलाब को भी कमल बना देते,
उसकी एक अदा पे कई ग़ज़ल बना देते…
कम्भख्त मरती नहीं मुझ पर लडकियां,
वरना लखनऊ में भी ताजमहल बना देते…
B-be yourself.
I-Invite new challenges
R-recall pas triumphs.
T-trust ur instincts
D-derire only the best
A-affirm ur strength.
Y-u're got what i takes!!!
“इन हसीनो से तो कफ़न अच्छा है,
जो मरते दम तक साथ जाता है,
ये तो जिंदा लोगो से मुह मोड़ लेती हैं,
कफ़न तो मुर्दों से भी लिपट जाता है.”
पत्नी-You never gifted me diamont, pearls,goldपति मुट्ठी भर मिट्टी देता हपत्नी-ये क्यापति-मेरे देश की धरती सोना उगले,उगले हीरे मोतीपति बेघर ह
ख़ुदा करे कि तुमको “जुदाई” न मिले,
कभी भी तुमको “तन्हाई” ना मिले,
मुझे “Message” ना करो तो कुछ ऐसा हो,
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको “रजाई” ना मिले…