बेहिसाब हसरतें
न पालिये
साहब
जो मिला है
उसे संभालिये..!!
धागा एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने पर भी गाँठ पड़ ही जाती है
उसी तरह रिश्ते एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने में एक गाँठ बन ही जाती है
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं।
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,निगरानी में सारा शहर लग गया।