मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते चाहे लाख दूरी होने पर,
यहाँ लोगो के भगवान बदल जाते है एक मुराद ना पूरी होने पर|
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता
अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
ज़रूरी नहीं की हर समय, लबों में भगवन का नाम आये,
वो लमहा भी भक्ति का होता है, जब इंसान इंसान के काम आये।