मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते चाहे लाख दूरी होने पर,
यहाँ लोगो के भगवान बदल जाते है एक मुराद ना पूरी होने पर|
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है
लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर हैं
जिसका अधिक प्रयोग करोगे वो उभरती व निखरती जायगी
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…