बाबा रामदेव का बस चले तो आलू पराठा को पंतजलि पिज़्ज़ा बोल के बेचना शुरू कर दे|
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े
चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…??
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…!
😂😂😂😂😂😂
आज का ज्ञान: - गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए...,क्योंकि अगर गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा...
IPL मैच का खुमार भी गजब डा रहा है ।
Wife IPL देख रही थी तभी पति का आना हुआ
पति : - में कैसा लग रहा हूं जानू पत्नी जोर से चिल्लाई छक्का
पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है