कोरोना से बचने का आसान घरेलू उपाय
250 ग्राम सौंफ लें, 250 ग्राम अजवाइन लें 250 ग्राम सरसो लें..
इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करें
अब इन्हें अलग-अलग करें, किन्तु घर से नहीं निकलें।
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया
आज का ज्ञान: - गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए...,क्योंकि अगर गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा...
सास :- कितनी बार कहा की बहार
जाओ तो बिंदी लगा कर जाया करो..
आधुनिक बहु :- पर जीन्स पर बिंदी
कौन लगता है..?
सास :- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा?
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर..!
😂😂😂😂😂