एकदम नया जोक...
रेलवे TT:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TT: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TT:- तो चलो .........
साधु : -कहाँ ?
TT: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था😜(जेल में)
क्या आपने कभी सोचा था
एक दिन मौत भी “Made in China” होगी ?
कोरोना वायरस
सतर्क रहे, सावधान रहे…
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है
ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.
कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं.