जर्मनी में गाली देने पर जेल होती है शुक्र है ये कानून भारत में नहीं है वरना हरियाणा वाले तो रोज़ जमानत करवाने में लगे रहते!!!!
हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
सपनो से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
ये सोच के की कोई मनाने नहीं आएगा,
हमें रूठ जाने की आदत नहीं रही |
याददाश्त की दवा बताने में सारी दुनिया लगी है !!!…
तुमसे बन सके तो तुम हमें भूलने की दवा बता दो…!!!
इत्तेफाक से तो नहीं,
हम दोनों टकराये
कुछ तो साजिश
खुदा की भी होगी