लफ्ज़ ही ऐसी चीज हैजिसकी वजह से इंसान , या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है|
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ.
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा
कुछ रिश्तो में इन्सान अच्छा लगता है.और कुछ इन्सानों से रिश्ता अच्छा लगता है..!!