क्या आप सहमत है?बीवियां एक तो पहले ही जीने नहीं देती..ऊपर से करवाचौथ रखती है, मरने भी नहीं देती...
लेडी टीचर:= अगर
दुनिया में लड़की
नहीं हो तो क्या होगा?
स्टूडेंट:= कॉलेज़ वीरान
गलिया सुनसान
दुनियां परेसान
तन्हा इंसान
ना जानू
ना जान
हर तरफ
"जय हनुमान"
😅😅😂😂
माता-पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं, एक तो लड़का खाते पीते घर का हो दूसरा वह पीता खाता न हो
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
ठंड क्या है......
क्या है ठंड ?
हमारे आत्मबल से ठंड का बल ज्यादा है....... ये सोचना है ठंड !
ठंड से भयभीत होकर...... बिस्तर में सोते रहना है ठंड !
जिस नीच ने मेरे शरीर को सुस्त किया........
उससे डरकर, हाथ पैर धोकर, बिना नहाये, बाथरूम से पीठ दिखाकर भागना है ठंड!
उस ठंड को मारने जा रहा हूँ मैं !.....
उसकी छाती चीरकर...... साबुन से नहाने जा रहा हूँ मैं....
जय~ माहिष्मती~ !!! 😡😜