लड़की - क्या करते हो?
लड़का - लेखक हूं!
लड़की - क्या लिखते हो?
लड़का - अपना नंबर दो ना,
एक फोटो तो दिखाओ,
ब्यूटिफूल डियर... जैसे लेख लिखता हूं फेसबुक पर
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है
नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta
मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है
😂😂😂😂😂😂
Teacher: - Kya padhaoon aaj...???;;;;;;;;;Student: - Ji aaj mera nikaah padha do roll numbar 7 wali ke saath....
ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़ :डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…नहीं तो आधा घण्टा !!