(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली हेलो भैया,
मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है। चपरासी- बाबू से जाकर मिल लो ।
लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली बाबू तुमने
बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो।
पप्पू-एक गंजे के सिर पर दो बाल थे दोनों में प्यार हो गया दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई.. . .
चंदू-क्यों . .
पप्पू-क्योंकि, बाल विवाह कानूनी अपराध है
80 किलो की लड़की
Facebook पर नाम
नाजुक परी
😄😄😄
भगवान से डरो बहन...
😄😄😄😄😄
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...