संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
एक शमशान में लिखा था
'मृत्यु अटल है'
एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया
उसने नीचे लिख दिया
ये संघ की चाल है।
मृत्यु न अटल है न आडवाणी है
हमारी मृत्यु तो RAHUL GANDHI है।
😂😂😂
जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝
आज पंखा चल नही रहा था। स्टूल लेके जैसे ही कनेक्शन चेक करने लगा,
वैसे ही छोटी बहन🤰 चिल्लाई...
मम्मी, भैया Blue Whale की लास्ट स्टेज पे पहुच गए हैं
जल्दी नीचे उतारो।
साला बेमतलब कुटवा दिया !