Boy: तुम मुझसे कितना प्यार करती हो?Girl: जिओ सिम के बैलेंस जितना...Boy: Confused...अब साला unlimited समझूँ या फिर सिर्फ दिसम्बर तक के लिए समझूँ...
आज पंखा चल नही रहा था। स्टूल लेके जैसे ही कनेक्शन चेक करने लगा,
वैसे ही छोटी बहन🤰 चिल्लाई...
मम्मी, भैया Blue Whale की लास्ट स्टेज पे पहुच गए हैं
जल्दी नीचे उतारो।
साला बेमतलब कुटवा दिया !
ऐसा लगता है, हर इम्तिहाँ के लिए,
किसी ने जिन्दगी को हमारा पता दे दिया है
मम्मी बोली - तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।
मैं बोला - नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है
पी के तांडव करते है। चप्पल की रफ़्तार 140 km./
My dear,
You are so soft like dairy milk,
You are so silky like Cadbury milk,
You are so lovely like my sweet heart.
Happy Chocolate Day!