कुछ लोगो को आपकी याद बस तब आती है,जब चमत्कारिक मैसेज भेजने को 11 लोग ना मिल रहे हो|
इतनी तो हीर रांझे की जोड़ी भी मशहुर नहीं हुई जितनी बाबा और हनीप्रीत की हो गयी है|
एक समय था जब रात के 12 बजे के बाद भूतो का राज हुआ करता था..लेकिन facebook और whatsapp ने इनका भी रोजगार छीन लिया|
डॉक्टर-कल रात को क्या खाया था..??लड़का-बर्गर, पिज़्ज़ा और कोक..डॉक्टर-देखो ये फेसबुक नही है सच बताओ...लड़का- जी लौकी....
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!
साला इतनी गर्मी पड़ रही हैं कि...अब तो कीचड़ मे पड़े कुत्तों को भी देखकर जलन होने लगती हैं