जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
ऐ जिंदगी तुझे भी हैप्पी टीचर्स डे |
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज भी सीखा रही है |
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप
जीवन में जो राह दिखाए
सही तरह चलना शिखाये
माता पिता से पहले आता
जीवन में सदा आदर पता
जो मेरा शिक्षक कहलाता
जो बनाये हमे इंसान , दे सही गलत की पहचान ,
देश के उन निर्माताओं को हम करते है शत शत प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
अक्षर अक्षर हमे सिखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से , कभी डांट से , जीवन जीना हमे सिखाते