“कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।”
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2021
जब जब ये नया साल आया !
जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना होता हैं तुमसे !
नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया !!
हैप्पी न्यू ईयर
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |
“हर साल आता है,हर साल जाता है,इस साल आपको,वो सब मिलेजो आपकादिल चाहता है,नव वर्ष की मँगल कामनाएँ”