बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
फूल खिलें गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की चटपटी यादें साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का
नए साल की पहली सुबह, ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2021
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करतेबुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करतेऔर हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिएजनवरी का इंतज़ार नहीं करते |
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर..देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।