आपको नए साल की बहुत बहुत बधाईयां
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से।नव वर्ष की शुभकामनाएं..
तेरा प्यार मेरी जिंदगी में
बहार ले कर आया है,
तेरे आने से पहले हर दिन
पतझड़ हुआ करता था।
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है…देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है…जो आज के दिन चॉकलेट की तरह…हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है…!
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”