जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं , वे समुन्द्रों में भी पत्थरों के पुल बना देते हैं ।
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं ,
वे समुन्द्रों में भी पत्थरों के पुल बना देते हैं ।
सोच अच्छी होनी चाहिए ,क्योंकि नज़र का इलाज़ तो मुमकिन हैं ,पर नजरिये का नहीं !
सोच अच्छी होनी चाहिए ,
क्योंकि नज़र का इलाज़ तो मुमकिन हैं ,
पर नजरिये का नहीं !
नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं !
नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं !
अगर परिवार का साथ हो तो व्यक्ति हर किसी कार्य को निडरता से पूर्ण कर सकता हैं।
अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैं, तो वो दुनिया की किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।