जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं , वे समुन्द्रों में भी पत्थरों के पुल बना देते हैं ।
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं ,
वे समुन्द्रों में भी पत्थरों के पुल बना देते हैं ।
जब कोई आप को अपना समय देता है,
तो याद रहे कि वह अपने जीवन की सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा है !
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
यदि आप डर पर विजय पाना चाहते हैं तो घर बैठे उसके बारे में सोचिये मत. बाहर निकालिए और अपने काम मे व्यस्त हो जाइये।
भय से तब तक ही डरना चाहिये जब तक भय (पास) न आया हो। आये हुए भय को देखकर बिना शंका के उस पर् प्रहार् करना चाहिये।