New Jokes | Page: 117

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Baba Ramdev funny jokes

क्या आप फ़ोन की बैट्री ख़त्म होने से परेशान हैं???
तो खुश हो जाइए “बाबा रामदेव” आपके लिए
लेकर आने वाले हैं पतंजलि स्मार्टफ़ोन…
जिसे आप आँख मारकर भी रिचार्ज कर सकते हैं.

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
डॉक्टर- मुझे यह मालूम नहीं पड़ रहा कि यह किस दवाई से ठीक हुआ हैं Doctor Jokes

पेशेंट- मेरे बाजू वाला मरीज तो ठीक हो गया डॉक्टर साहब फिर भी आप इस कदर परेशान क्यों हैं ?


डॉक्टर- मुझे यह मालूम नहीं पड़ रहा कि यह किस दवाई से ठीक हुआ हैं. 


पेशेंट बेहोश 


Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
पप्पू ने गप्पू को फोन किया: भाई कल न्यू ईयर की पार्टी हैं घर आ जाना. New year Funny jokes

पप्पू ने गप्पू को फोन किया: भाई कल न्यू ईयर की पार्टी हैं घर आ जाना.


गप्पू ने खुश होते हुए पूछा: भाई क्या क्या खिलायेगा पार्टी में?


पप्पू ने बताया: ज्यादा कुछ नहीं बस समोसे, पनीर टिक्का, पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, मिल्कशेकेस, चाऊमीन, सही पनीर, मलाई चाप, बिरयानी, एहि सब हैं मेनू में.


गप्पू ख़ुशी से उछलता हुआ: भाई तो बता कितने बजे आऊं मैं फिर?


पप्पू: कल सुबह बजे ही आ जाना को क्या हैं न नया रेसुटोरेन्ट खोला हैं न तो सोचा एक काम करने वाला भी रख लूँ.

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
Funny Soap Joke in Hindi

साबुन बनानेवाली कंपनियों से निवेदन है👇

कृपया साबुन में दूध, मलाई, शहद, बादामआदि कम डाला करे😡

आज चूहा साबुन ले गया

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
ऑफिसर: देखो हमें चौकीदार ऐसा चाहिए जो समझदार हो, चुस्त हो, चालाक हो और जरूरत पड़ने पर जिसे हम डांट भी सकें। यदि तुम्हारे अंदर यह गुण हो तो तुम्हें हम शामिल कर सकते हैं। 


उम्मीदवार: साहब यह सब गुण हमारी बीवी में हैं कहो तो उसे बुला लाऊं।