New Chutkule In Hindi | नए चुटकुले Page: 105

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक लड़के ने Valentine Day पर सिनेमाहॉल में अपनी गर्लफ्रेंड

को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया


लड़का – कमीनी दो बॉयफ्रेंड बनाने जरुरी थे क्या?


लड़की – अरे बाबू मेरी मज़बूरी थी


लड़का – ऐसी क्या मज़बूरी थी


लड़की –

.

.

मैं नहीं चाहती कि इतनी महंगाई में

मेरा सारा खर्चा तुम्हीं को चलाना पड़े 🙂 🙂

लड़का बेहोश 

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मोटू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ Motu Patlu Jokes

मोटू कमर दर्द से कराह रहा था,

पतलू – कैसे हो मियाँ ?

मोटू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ,

पर कोई फायदा नहीं हो रहा

पतलू – मोटू भाई, मेरी सलाह मानो तो मैं

तुम्हारा फायदा करा सकता हूँ,

मोटू – वो कैसे भइया ?

पतलू – कल से 100 रुपये की बजाय 80 की

दवाई लाना, हो गया ना 20 का फायदा

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
मोटू – यार कल से पेट में दर्द है Motu Patlu Jokes

मोटू – यार कल से पेट में दर्द है

डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो?

मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ 

डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खानामत खाया करो

मोटू – ओह्ह ठीक है 


अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
नंबर डायल करते ही खांसी की आवाज सुनकर  Lockdown Jokes

नंबर डायल करते ही खांसी की आवाज सुनकर 

मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने फोन पतिदेव को पकड़ाना शुरू कर दिया है, 

ल्यो तम बात करो,फोन 'जेठ' जी ने उठायो है।

Coronavirus Jokes 


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

शादी में इक खूबसूरत लड़की मुझसे 
कहने लगी: - "क्या आप डांस करना 
पसंद करोगे...?"
मैने खुश होते हुए 
कहा: - "हां-हां क्यों नही..." 
लड़की बोली: - "तो फिर आपकी कुर्सी 
मैं ले जाऊँ...