मोटू कमर दर्द से कराह रहा था,
पतलू – कैसे हो मियाँ ?
मोटू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ,
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
पतलू – मोटू भाई, मेरी सलाह मानो तो मैं
तुम्हारा फायदा करा सकता हूँ,
मोटू – वो कैसे भइया ?
पतलू – कल से 100 रुपये की बजाय 80 की
दवाई लाना, हो गया ना 20 का फायदा
लडका भगवान से – मेरे घर से अमेरिका तक रोड बना दो.
भगवान - मुश्किल है, कुछ और मांगो.
.
लडका – तो ऐसी गर्लफ्रेंड दिला दो जो मेरे सिवा और किसी लड़के को ना चाहे.
भगवान - रोड कब से बनाना शुरू करूँ?
IPL में CSK के बॉलर से पछो –दुःख क्या होता है?विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करनेवाले बोलते हैं –धोनी की रणनीति काम आई,धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.
साला हम मछली हो गए हैं
हाथ लगाओ डर जाएंगे
बाहर निकालो मर जाएंगे
स्टाइल तो सिर्फ शौक के
लिए है, वरना लोगो के
लिए मेरी नशीली आँखों
के इशारे ही काफी है!!