मोटू कमर दर्द से कराह रहा था,
पतलू – कैसे हो मियाँ ?
मोटू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ,
पर कोई फायदा नहीं हो रहा
पतलू – मोटू भाई, मेरी सलाह मानो तो मैं
तुम्हारा फायदा करा सकता हूँ,
मोटू – वो कैसे भइया ?
पतलू – कल से 100 रुपये की बजाय 80 की
दवाई लाना, हो गया ना 20 का फायदा
बिना West Indies के खिलाड़ियों के आईपीएल वैसा है जैसे बिना छोले के भठूरे..
इस गर्मी का आलम बस ...इतना समझ ले ग़ालिब....कपडे धोते ही सुख जाते है ।और पहनते ही गीले हो जाते है ।।
पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
वरना
.
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल सकती है…
जनहित में जारी…☺️☺️😂😂
Happy Holi
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝