महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
मुझे बच्चे तब तक बहुत क्यूट लगते है
जब तक वो मुझसे ये नहीं पूछते कि
आपके मोबाइल में कोई गेम है क्या ?
उसने कहा चले
जाओ मेरी ज़िन्दगी से,
मेने कहा
कौन हो तुम भाईसाहब!!
😝😝😝😝
एक 9/11 में अमेरिका हिल गया था दुसरे 9/11 में भारत हिल गया....