अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो,
और अपना दिल मेरे नाम कर दो…!!
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है…!!
कैसे कह दूँ इश्क नहीं है तुमसे,
मेरे लिए इश्क का मतलब ही तुम हो !
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम !
“ना चाहो किसी को ऐसे कि,
चाहत आपकी मज़बूरी बन जाए,
पर चाहो किसी को इतना कि,
आपका प्यार उसके लिए जरुरी बन जाए॥”