कुछ और, और कहो, में वक्त गुजर जाता है,
घंटो का साथ भी,मिनट भर का नज़र आता है l
"स्याह की एक बूँद से,
बदलती है दुनियाँ,
कभी कलम उठा,
आँखों का सच लिख देना l"
काश कोई हम पर भी अपना प्यार जताती,
पीछे से आकर हमारी आंखों को छुपाती,
हम पूछते की तुम कौन हो,
और तुम खुद को हस कर हमारी जान बताती..