टीचर: इतने दिनों से कहां थे?
पप्पू: सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है,
तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में) : आपने इंसान समझा ही कब है?
रोजाना मुर्गा बनाते हो
😝😝😝😝🤣🤣
शराबी: गरम क्या है?वेटर: चाउमिन.शराबी: और गरम?वेटर: सूप.शराबी: और गरम?वेटर: उबलता हुआ पानी.शराबी: और गरम?वेटर: आग का गोला है साले.शराबी: लेकर आओ, बीडी जलानी है|
U.P./Bihar का लड़का अगर बाइक चलाते समय बेचैन होकर दायें-वायें देखने लगे तो तुरंत सावधान हो जाये, वो गुटखा थूकने वाला है|
जिदंगी में कितने भीदुख मिलेंगम मिलेंअपने आँसू बह जाने देनाउन्हें रोकना मतक्योंकिरूके हुए पानी में ही डेंगू वाले मच्छर अंडे देते हैं..
India में बच्चे Bournvita से,Females फेयर&लवली से,औरMales रजनीगंधा से कामयाब बनते है,बाकी डिग्री-विग्री सब अफवाह है...