India में बच्चे Bournvita से,Females फेयर&लवली से,औरMales रजनीगंधा से कामयाब बनते है,बाकी डिग्री-विग्री सब अफवाह है...
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख़यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद!!
क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछ कर..
हाल हमारा वही है, जो तुमने बना रखा है..
संता – फरवरी आने वाली है
वेलेंटाइन डे की क्या तैयारी हैं
बंता – मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है
संता – क्या तुझसे आज तक
एक लड़की भी सैट नहीं हुई ?
बंता – अबे मेरे से घड़ी में अलार्म
सैट नहीं होता लड़की क्या खाक सैट होगी