दिल का तूफ़ान लेकर प्यार में
बरसता बादल बन जाऊं..
हसरत मेरी है कि आंखों का
तेरी काजल बन जाऊं..
तेरे आने से ये शाम और खूबसूरत बन जाती हैं
फिजा भी रंग बदलती है जब तू आंखों में काजल लगाती हैं
और खूबसूरत बन जाती हे तेरे आने से शाम
फिजा भी रंग बदलती हे जब तू आँखों में काजल लगाती हे।