शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब होता है
जब गाय के गुण बताकर दुल्हे को शेरनी थमा दी जाती है !!
इतने तो मैंने आज तक अंडरवियर भी नहीं खरीदे थे
जितने इस कोरोना के चक्कर मे मास्क खरीद चुका हू
ज्यादा मोबाइल यूज करने से इंसान बिगड़ जाता है
इसलिए मैं एक ही मोबाइल यूज करता हूं
एक शादीशुदा आदमी मंदिर गया और भगवान से बहुत दुखी होकर पूछता है-
हे प्रभु! तुमने बचपन दिया और उसे छीन लिया।
ऐश और आराम दिया, फिर उसे भी छीन लिया।
पैसा दिया और फिर उसे भी छीन लिया।
और अब बीवी दी है और उसे देकर भूल गए।