शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब होता है
जब गाय के गुण बताकर दुल्हे को शेरनी थमा दी जाती है !!
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..
'खतरों के खिलाडी' के अगले सीजन में सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी.जो मम्मी के पास सोते हुए भीरात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं...
आज पंखा चल नही रहा था। स्टूल लेके जैसे ही कनेक्शन चेक करने लगा,
वैसे ही छोटी बहन🤰 चिल्लाई...
मम्मी, भैया Blue Whale की लास्ट स्टेज पे पहुच गए हैं
जल्दी नीचे उतारो।
साला बेमतलब कुटवा दिया !
इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है, जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी तुरंत-फुरंत निकाल ले... कसम से इसके बाद ओलिंपिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है।