Funny Jokes In Hindi | Page: 214

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मैंने भोपाली चाचा से पूछा- अमां वेलेंटाइन डे आ रिया है

तो वो बोले- हां मियां सुना तो है

मैंने पूछा- जानते हैं इसके बारे में !

वो बोले- मिया खां कोई बाबा थे लड़कियों को फूल बाटते रेते थे.

एक दिन उनकी बेगम ने देख लिया,

फिर तो मियां उनने बेलन से वो सुताई लगाई

वो सुताई लगाई कि बाबा टैं बोल गये ! मरते मरते

बीबी से गुज़ारिश कि “बेलन टांग दे” लोगों ने समझा “वेलेंटाइन डे”.

बस तभी से लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे केते हैं

और बाबा की याद में फूल बांटते रेते हैं .

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?

लड़का: जान से भी ज्यादा।

लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?

लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

आँधियो से कह दो की "औकात" में रहे,
इस हफ्ते में तीसरा "कच्छा" गायब हुआ है...!!!