मैंने भोपाली चाचा से पूछा- अमां वेलेंटाइन डे आ रिया है
तो वो बोले- हां मियां सुना तो है
मैंने पूछा- जानते हैं इसके बारे में !
वो बोले- मिया खां कोई बाबा थे लड़कियों को फूल बाटते रेते थे.
एक दिन उनकी बेगम ने देख लिया,
फिर तो मियां उनने बेलन से वो सुताई लगाई
वो सुताई लगाई कि बाबा टैं बोल गये ! मरते मरते
बीबी से गुज़ारिश कि “बेलन टांग दे” लोगों ने समझा “वेलेंटाइन डे”.
बस तभी से लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे केते हैं
और बाबा की याद में फूल बांटते रेते हैं .
मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!!
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..
टीम इंडिया परिवार सात आठ खाने-वाले लोग, अकेला कमाने वाला बाप...ऐसी हालत हो गई है कोहली की। बूढ़ा बाप युवराज, दो पढ़े-लिखे लेकिन बेरोजगार बेटे.... धवन और रोहित शर्मा कर्जा बढ़ाने वाले दो साले... जडेजा और रैना एक धोनी जैसी मां है, जो चार घरों में नियमित काम कर घर का खर्चा संभालती है... नहीं तो यह घर कब का टूट जाता।