जो खुद गुलाब है, उसे क्या गुलाब दूं.
ऐसा बोलकर रोज डे पर पति ने 50 रुपये बचा लिए.
डर मौत का नहीं ..????..डर तो इस बात का है ....!!!!!!!!!!!......की मरने के बाद मोबाइल किसके हाथ लगेगा
प्राइवेट स्कूल के बच्चे चिडियाघर मे :-
wow monkey is sleeping
don't Disturbe..
सरकारी स्कूल के बच्चे :-
देख कल्लू तेरा बाप सो रहा है..
मार पत्थर साले को ..
😄😄😄😄😄
भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)