पप्पू चप्पू लड़ाई कर रहे थे? तभी गप्पू आ गया और पूछने लगा क्यों लड़ रहे हो?
पप्पू ने बताया यार मेरी बेबी का बर्थडे आ रहा हैं क्या गिफ्ट दूँ? कुछ ऐसी चीज़ बात जो उसके हमेशा काम आये. यहीं पूछा था इससे और इसने कहा की मेरा नंबर दे दे..
गप्पू: अरे तो इतनी छोटी सी बात के लिए लड़ रहे हो? एक काम कर तू मेरा नंबर दे
एक पागल आइने में खुद को देख
कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते-----
धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था
एडमिन ने ढाबा खोला..
ग्राहक –
मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |
एडमिन –
तो क्या करू?
मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |