पप्पू चप्पू लड़ाई कर रहे थे? तभी गप्पू आ गया और पूछने लगा क्यों लड़ रहे हो?
पप्पू ने बताया यार मेरी बेबी का बर्थडे आ रहा हैं क्या गिफ्ट दूँ? कुछ ऐसी चीज़ बात जो उसके हमेशा काम आये. यहीं पूछा था इससे और इसने कहा की मेरा नंबर दे दे..
गप्पू: अरे तो इतनी छोटी सी बात के लिए लड़ रहे हो? एक काम कर तू मेरा नंबर दे
एक पागल आइने में खुद को देख
कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते-----
धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?