ठंड इतनी है
कि मच्छर भी आकर बोलता है
भाई काटूंगा नहीं,
बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो..!!
बेलन एक ऐसा यंत्र है जिससे
रोटी गोल होती है और पति सीधा..!!
ठंड के मौसम में
रोज रजाई कहती है
अंदर तो आ गए,
बाहर कैसे जाओगे?
प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है,
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है।
तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो,
"बिसलेरी" भी
साली "किंगफिशर" लगती है...
😂😂😂😂
पाकिस्तान वालो...कश्मीर मांगोगे चीर देंगे....लेकिन... राहुल गाँधी मांगोगे तो केजरीवाल फ्री में देंगे..
संता गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार डेट पर गया...संता: यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग, कोई गलती या कमी रह जाये तो छोटा भाई समझ कर माफ़ कर देना...