ठंड इतनी है
कि मच्छर भी आकर बोलता है
भाई काटूंगा नहीं,
बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो..!!
Friend : meri Gf mumbai rehti hai. Teri Gf kaha rehti hai? Me : Bhai meri Gf toh naraz rehti hai
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"
डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀
ग्रामीण पति 😳ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?
😂😂😂😂😂😂