डॉक्टर ने मरीज को रोजाना
दस किलोमीटर चलने को कहा
साल भर बाद मरीज ने
डॉक्टर को फ़ोन किया कि
अफगानिस्तान पहुँच गया हूँ
वापस आ जाऊं
या आगे रूस निकल जाऊं
कोई बताएगा
मार्केट में जो लंगड़ा आम
आता है इसकी
कौन सी टाँग टूटी है
और कोई इसका इलाज
क्यों नहीं करवाता..??
वो कौन सी चीज है
जो हमेशा आपकी ही रहेगी
आपकी बीवी की नहीं हो सकती ?
.
गलती ..!!
अगर कोई दस बजे उठे तो जरूरी नहीं कि वो आलसी हो…हो सकता है उसके सपने बड़े हों.