Facebook Shayari | Page: 82

Arvind Katiyar
स्वयं के शरीर का भी रखे ध्यान, स्वस्थ आहार और व्यायाम से शरीर हो बलवान।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी - Rakhi Shayari

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी

भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी

बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


अपने साये से भी अश्कों को छुपा कर रोना

जब भी रोना तो चिरागों को बुझा कर रोना

जहाँ चोट खाना वहां मुस्कुराना

मगर इस अदा से के रोये सारा ज़माना

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


हम तस्लीम करते हैं,

हमें फुर्सत नहीं मिलती,


मगर ये भी ज़रा सोचो,

तुम्हें जब याद करते हैं, 

ज़माना भूल जाते हैं|

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,

बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,


रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,

दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।