होती नहीं मुहब्बत सुरत से,
मुहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है !
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहता है,वो हमे मिले या ना मिले दिल पे राज हमेशा उसी का होता है..!!
जो इस दिल मे उतर गया वही बस सच है,
बाकि तो सब कशमकश है।