जिस्म को
तो छू लिया तुमने,
मगर रूह को छूने की
औकात नहीं तुम्हारी !!
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है।
भूल गया होता तो अलग
बात थी, लेकिन उसने तो
मुझे जान बूझ कर भुलाया है।
हमारे रिश्ते की हकीकत बस यही है,
तुझे मुहब्बत थी पर मुझे आज भी है !
वक्त के साथ साथ सब कुछ ठीक हो जाता है,
पर यादें मरते दम तक साथ नहीं छोड़ती है !